HMV की छात्राओं ने पास की सीए इंटर व फाउंडेशन की परीक्षा

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सीए इंटर व फाउंडेशन की परीक्षा पास कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। सीए इंटर ग्रुप II में बी. कॉम की छात्रा धृति मल्हन व एकता गुप्ता ने परीक्षा पास की। सीए इंटर ग्रुप-I में प्रभनूर कौर, भावना वर्मा व कोमलदीप कौर ने परीक्षा पास की। उर्वशी ने बीए फाउंडेशन की परीक्षा पास की। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा मीनू कोहली को बधाई दी।

Related posts

APJ कॉलेज में NSS कैंप का दूसरा दिन स्टूडेंट्स के लिए रहा ज्ञान से भरा

PCMSD कॉलेज के कॉमर्स और मैनेजमेंट पीजी डिपार्टमेंट ने आयोजित किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम

DAV कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ. अनूप कुमार ने पवित्र हवन यज्ञ के बाद ग्रहण किया कार्यभार