HMV की छात्राएं एमिटी यूनिवर्सिटी के बूट कैंप में छाई रहीं

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान जयपुर द्वारा आयोजित इनोवेशन डिजाइन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (आईडीई) बूट कैंप में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन छात्राओं में क्रिस सोंधी, दीपा प्रधान व साक्षी वैद्य शामिल थी, जिनके साथ फैकल्टी सदस्य नैना शर्मा भी थी। इस इवेंट की बाधवानी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिन तक चलने वाले आयोजित किया गया था, जिसमें छात्राओं ने एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में काफी कुछ सीखा।

इस बूटकैंप ने छात्राओं को एंट्रीप्रेन्योरियल ज्ञान प्रदान किया। पहले दिन टीम ने प्राब्लम आइडेंटिफिकेशन के बारे में सीखा। अगले दिन उन्हें बिजनेस मॉडल डेवलपमेंट की जानकारी दी गई। तीसरे दिन रेवेन्यू मॉडल्स की जानकारी दी गई तथा साथ ही भामाषा टेक्नो हब का दौरा करवाया गया जो कि जयपुर में स्टार्टअप का हब माना जाता है। चौथे दिन छात्राओं ने डिजाइन व प्रोडक्ट प्रेजेंटेशन के प्रैक्टिकल सेशन में भाग लिया।

इस बूट कैंप के अंतिम दिन एचएमवी की छात्राओं क्रिस सोंधी, दीपा प्रधान व साक्षी वैद्य ने अपनी टीम ‘द पेस्टल लेसिस’ प्रदर्शित की जिसे निर्णायक गणों की खूब प्रशंसा मिली। बूट कैंप में उन्होंने सोशल मीडिया प्रतियोगिता में भी भाग लिया जहां उन्हें टॉप परफार्मिंग टीमों में स्थान दिया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को इस सफलता पर बधाई दी। एचएमवी की इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल की इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया ने टीम को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डीन स्टूडेंट वेलफेयर बीनू गुप्ता ने कहा कि इस बूटकैंप से छात्राओं को बेहतरीन मंच प्राप्त हुआ है। मास कम्युनिकेशन विभागाध्यक्षा डॉ. रमा शर्मा ने भी छात्राओं की इनोवेशन की प्रशंसा की। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य, स्टाफ सदस्य व एचएमवी के युवा एंट्रप्रेन्योर उपस्थित थे। सभी ने टीम को शुभकामनाएं दी।

Related posts

PCM SD कॉलेजिएट सी.एस फॉर गर्ल्स में निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

DAV कॉलेजिएट स्कूल ने जीती केएमवी करिज़्मा इंटरस्कूल प्रतियोगिता में ओवरऑल रनरअप ट्रॉफी

KMV में रिसर्च प्रोजेक्ट फॉर्मुलेशन पर आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम