HMV की छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता के जरिए मनाई नेताजी की जयंती

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/ एजुकेशन)

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग पॉलिटिकल साइंस के लीगल लिटरेसी क्लब द्वारा जिला लीगल सर्विसिस
अथारिटी जालंधर के सहयोग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का
आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में किया गया। इस प्रतियोगिता में पॉलिटिकल साइंस विभाग के यूजी व पीजी
विभाग की छात्राओं ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत के महान लीडर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को क्रिएटिव रूप से श्रद्धांजलि देना था। इस प्रतियोगिता से छात्राओं
को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा उनकी
प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नेता जी सच्चाई, ईमानदारी व परित्याग की मूर्ति थे। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष व लीगल लिटरेसी क्लब की इंचार्ज अलका ने भी अपने विचार सांझे किए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और फैकल्टी सदस्यों का धन्यवाद किया।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स स्कूलों में मनाया गया ‘World Health Day’: स्वास्थ्य व स्वच्छता का दिवस

संस्कृति केएमवी स्कूल में नए सत्र के प्रारंभ के साथ मनाया गया “World Health Day”

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज ने पंजाब में 47 स्थानों पर मारी बाज़ी