HMV की छात्रा ने रेडियो फीचर प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय की एम.ए. (जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन) सेमेस्टर एक की छात्रा साक्षी बडोला ने पुष्पा गुजराल साइंस सिटी, कपूरथला द्वारा आयोजित रेडियो फीचर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हासिल कर कॉलेज को गौरवान्वित किया है। पीजी विभाग मॉस कम्युनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन की लगभग 20 छात्राओं ने साइंस जर्नलिज्म पर आधारित एक वर्कशाप में भी भाग लिया। सहायक प्रो. राधिका व गायत्री छात्राओं के साथ गए। इस वर्कशाप का उद्देश्य साइंस कम्युनिकेशन के क्षेत्र में नए पत्रकारों के स्किल को बेहतर बनाना था।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने साक्षी बडोला को बधाई दी। उन्होंने बताया कि साक्षी को ट्राफी, सर्टीफिकेट व 3000/- रुपए का चैक देकर सम्मानित किया गया। विभागाध्यक्षा डॉ. रमा शर्मा ने बताया कि रेडियो फीचर का थीम स्पेस में भारत की उपलब्धि था। इसकी अवधि 3-4 मिनट थी। पंजाब के बहुत से कॉलेजों व यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। जिनमें से साक्षी बडोला को प्रथम घोषित किया गया। इस अवसर पर सहायक प्रो. ज्योति सहगल भी उपस्थित थे।

Related posts

DAV कॉलेज में कल रविवार को होगा 86वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

KMV की छात्रा ने उत्तीर्ण की CSIR-UGC NET परीक्षा, प्रिंसिपल ने हरमन कौर को किया सम्मानित

इनोसेंट हार्ट्स में ‘धरोहर’ वार्षिकोत्सव संपन्न: मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत