HMV की छात्रा कृषा ने वर्ल्ड कप बाक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता Gold

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय की प्रतिभावान बॉक्सर एवं बीए सेमेस्टर-3 की छात्रा कृषा वर्मा ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर कॉलेज व देश का नाम रोशन किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि यह कृषा वर्मा की हिम्मत, समर्पण व कला का परिणाम है कि उसने सही मायने में चैम्पियन बनकर कॉलेज व देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है।

वहीं प्राचार्या डॉ. सरीन ने डीएवी प्रबंधकर्जी समिति के प्रधान पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद, डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिव रमन गौड़ व कृषा के कोच का निरंतर स्पोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्पोर्ट्स विभाग के फैकल्टी सदस्यों डॉ. नवनीत कौर, रमनदीप व प्रगित को भी बधाई दी।

Related posts

PCM SD कॉलेज में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता सत्र का किया गया आयोजन

DAV कॉलेज में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन 

HMV की जसनीत धंजल GNDU परीक्षा में रही प्रथम