HMV की छात्रा ने यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणामों में रोशन किया कॉलेज का नाम

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंस राज महिला महाविद्यालय की बी. वोकेशनल (वेब टेक्नोलॉजी एंड मल्टीमीडिया) सेमेस्टर-6 की छात्रा ने यूनिवर्सिटी स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज की छात्र नेहा जस्सल ने 2121/2400 अंकों के साथ यूनिवर्सिटी में सर्वाधिक अंक पाप्त किए।

इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्रा और विभागाध्यक्ष आशीष चड्डा एवं हिना धीर को बधाई दी। वहीं छात्रा ने इसका श्रेय अपनी कड़ी मेहनत के साथ-साथ परिवार और शिक्षकों को दिया है।

Related posts

PCMSD कॉलेज ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस, आई चैकअप कैंप का आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाउन में यादों, भावनाओं और मुस्कानों से सजा हस्ता-ला-विस्ता विदायगी समारोह

HMV कॉलेज में पराक्रम दिवस का आयोजन