HMV की प्रोफेसर नवरूप कौर ने लाहौर में विश्व पंजाबी कांफ्रेंस में लिया भाग

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी पंजाबी विभाग की अध्यक्षा नवरूप कौर ने लाहौर में आयोजित 33वीं विश्व पंजाबी कांफ्रेंस में भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने नवरूप को बधाई दी। इस मौके पर नवरूप ने बताया कि यह कांफ्रेंस 3 दिन की थी। कांफ्रेंस के समापन समारोह पर भारत से गए लेखकों के दल का बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पाकिस्तान के पंजाबी लेखक पंजाबी भाषा के विकास के लिए बेहतरीन कार्य कर रहे हैं।

कांफ्रेंस के दौरान भारत व पंजाब के गायकों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। भारत से गए दल ने ननकाना साहिब व करतारपुर साहिब में माथा भी टेका। इस कांफ्रेंस में नवरूप ने अपना पेपर भी पढ़ा जिसका शीर्षक पंजाब दे लोक नायक, परंपरा अते प्रतिमान था। उन्होंने अपने सहकर्मियों के साथ अपना अनुभव भी सांझा किया।

Related posts

PCM SD कॉलेज की छात्राओं ने “30 दिवसीय पर्यावरण चुनौती” को सफलतापूर्वक किया पूरा

HMV ने मनाया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह

KMV ने “सिंगल यूज़ प्लास्टिक को अलविदा” विषय पर कार्यशाला का किया आयोजन