HMV ने भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडिया स्वच्छता लीग 2.0 में की सहभागिता - News 360 Broadcast
HMV ने भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडिया स्वच्छता लीग 2.0 में की सहभागिता

HMV ने भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडिया स्वच्छता लीग 2.0 में की सहभागिता

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर:HMV participates in India Swachhta League 2.0 organized by Government of India:जालंधर के हंसराज महिला महाविद्यालय ने भारत सरकार की ओर से आयोजित भारतीय स्वच्छता लीग 2.0 में नगर निगम जालंधर की ओर से सोढल मंदिर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के प्रोत्साहनवर्धक दिशा-निर्देशन में भाग लेकर अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर छात्राओं ने जनता को स्वच्छता का संदेश देने हेतु एक रैली निकाली जिमसे छात्राओं ने स्वच्छता का संदेश देते हुए जनता को जागृत करने का प्रयास किया। उन्होंने प्लास्टिक का प्रयोग न करने, गीले एवं सूखे कूड़े को अलग-अलग डालने इत्यादि विभिन्न नारों से जागरूकता लाने का प्रयास किया।

इस मौके पर मुख्यातिथि श्री पुनीत शर्मा, पीसीएस, ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम ने भी स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी। समस्त कार्यक्रम का आयोजन डॉ. ज्योति गोगिया एवं सुश्री हरमनु पाल के संरक्षण में किया गया। छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वच्छता पहेली क्विका प्रतियोगिता श्री नीरज अग्रवाल, स्वच्छता संदेश नुक्·ड़ नाटक, डॉ. ज्योति गोगिया एवं श्रीमती काजल पुरी एवं बैस्ट आऊट ऑफ वेस्ट डॉ. राखी मेहता, स्लोगन लेखन श्री परमिंदर सिंह, स्वच्छता की पुकार, करती दीवार डॉ. शैलेंद्र कुमार, रंगोली, ड्राइंग व भाषण प्रतियोगिता श्रीमती पवन कुमारी के संरक्षण में भाग लिया। इस अवसर पर लगभग 35 स्कूलों व कॉलेजों के छात्राओं ने भाग लिया। एचएमवी ने वॉल पेंटिंग में प्रथम, नुक्कड़ नाटक में द्वितीय, बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट में द्वितीय स्थान की प्राप्ति की।

क्विज प्रतियोगिता में मनतृप्त ने पुरस्कार प्राप्त किया। एनएसएस वालंटियर सलोनी ने डेक्लामेशन प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीता। विजित छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विजेता छात्राओं को बधाई दी एवं भारत सरकार व नगर निगम जालंधर द्वारा आयोजित इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान आज के समय की अति आवश्यक मुहिम है। उन्होंने वातावरण की सुरक्षा व आसपास की साफ-सफाई हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने विजेता छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए सहभागी टीचिंग सटाफ की भी सराहना की।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)