HMV ने पोटली मसाज थैरेपी पर वर्कशाप का किया आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कास्मेटालिजी की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देश में पोटली व हॉट स्टोन मसाज थैरेपी पर दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। मसाज थैरेपिस्ट जतिंदर कौर बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थी। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्यातिथि जतिंदर कौर ने मसाज तकनीक विशेषकर पोटली मसाज व हॉट स्टोन थैरेपी की पूरी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अपनी त्वचा, बाल व शरीर पर कैमिकल प्रोड्क्टस का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इनकी अपेक्षा होममेड ऑयल तथा किचन प्रोडक्ट्स से अपनी देखरेख करनी चाहिए। छात्राओं को इस वर्कशाप से काफी लाभ हुआ। फाइन आर्ट्स विभाग केप्रयास की सराहना की तथा कहा कि छात्राओं को प्रैक्टिकल एक्सपोजर देना बहुत जरूरी है और एचएमवी का फाइन आर्टस विभाग इसमें पूरी तरह सफल है।

कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि कॉस्मेटोलॉजी विभाग हमेशा छात्राओं के लिए कुछ नया लेकर आता है। उन्होंने विभाग को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा मुक्ति अरोड़ा, त्रिशा शर्मा, नवजोत व मनवीर कौर उपस्थित थे।

Related posts

PCMSD कॉलेज ने ‘वित्तीय साक्षरता’ पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का किया आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स ने उत्साह के साथ मनाया National Hindi Day

HMV की छात्रा ने लगातार दूसरी बार रेडियो फीचर प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार