HMV ने आयोजित किया आगरा, मथुरा और वृंदावन का Trip

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्राओं के लिए आगरा, मथुरा, वृंदावन का ट्रिप आयोजित किया गया। यह ट्रिप 5 दिन का था। इस ट्रिप में 29 छात्राएं शामिल थी। छात्राओं ने आगरा में ताजमहल, आगरा का किला, मथुरा-वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर, बरसाना, गोकुल, रमन रेति, राधा वल्लभ, निधि वन, प्रेम मंदिर व इस्कान मंदिर का दौरा किया।

वहीं छात्राओं ने इस ट्रिप में ऐतिहासिक के साथ-साथ आध्यात्मिक अनुभव भी हासिल किए। इस ट्रिप के आयोजन के लिए छात्राओं ने प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन का धन्यवाद किया। ट्रिप पर डॉ. सीमा खन्ना व संगीता भंडारी भी छात्राओं के साथ थे।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में इंटर-डिपार्टमेंट डिबेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन

HMV में रेडक्रास सोसायटी की ओर से ब्रेस्ट फीडिंग एवं वैक्सीनेशन विषय पर सेमिनार आयोजित

इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने 69वें जोनल एथलेटिक मीट में हासिल की धमाकेदार जीत