HMV ने करवाए प्रोग्रामिंग मुकाबले - News 360 Broadcast
HMV ने करवाए प्रोग्रामिंग मुकाबले

HMV ने करवाए प्रोग्रामिंग मुकाबले

Listen to this article

एजुकेशन न्यूज़ (न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट): हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के कम्प्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय प्रोग्रामिंग डे के अन्तर्गत प्रोग्रामिंग मुकाबले करवाए गए। छात्राओं ने प्रोग्रामिंग इन सी, सी++ तथा एचटीएमएल, जावा स्क्रिप्ट के मुकाबलों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। एचटीएमएल/जावा स्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग में रिम्पी व तनु प्रथम, पलक व पलक सेकेंड तथा रमनीक व मनप्रीत थर्ड रहीं। सी/सी++ के मुकाबलों में अनुष्का, ईशा अरोड़ा प्रथम, मुस्कान व मनप्रीत द्वितीय तथा कशिश व महक तृतीय रहीं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विजेताओं को बधाई दी। डॉ. संगीता अरोड़ा व डॉ. अनिल भसीन इन मुकाबलों के ओवरआल इंचार्ज थे। जजों की भूमिका श्री रविंदर मोहन जिंदल, श्री जगजीत भाटिया व सुश्री सोनिया महेंद्रू ने निभाई।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)