HMV ने “थेरेपी इन एक्शन” विषय पर आयोजित की वर्कशाप

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में फ्रायेडियन साइकोलॉजिकल सोसाइटी की ओर से एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसका विषय “थेरेपी इन एक्शन” था। बतौर रिसोर्स पर्सन हर्षिता पॉल उपस्थित थी। विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर व पेंटिंग भेंट कर उनका स्वागत किया। हर्षिता पॉल ने कहा कि कुछ भी सही या गलत नहीं होता। उन्होंने कागज पर कुछ लिखा तथा कहा कि क्लायंट इस कागज कीतरह है जिसे आपको सही दृष्टिकोण दिखाना है। आपको अपने क्लायंट की समस्या नहीं सुलझानी बल्कि उसे सही दिशा दिखानी है। सेशन बहुत इंटरएक्टिव था तथा उन्होंने छात्राओं के साथ बहुत गतिविधियां की।

पहली गतिविधि में छात्राओं ने एक ड्राइंग बनाई तथा हर्षिता ने उन ड्राइंग का विश्लेषण किया। दूसरी गतिविधि में छात्राओं को अपने नाम के पहले अक्षर के आगे विश्लेषण लगाने के लिए कहा गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि अपने थैरेपी सेशन के दौरान अच्छा श्रोता बनना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अपने क्लायंट को सुनते समय आपको पक्षपात से परे रहना जरूरी है। उन्होंने थेरेपी में प्रश्न पूछने की कुछ तकनीकों के बारे में बताया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग की सराहना की तथा कहा कि छात्राओं को मनोविज्ञान के विभिन्न पहलुओं का ज्ञान देना आवश्यक है। बीए की छात्रा अनुष्का ने मंच संचालन किया तथा रीतिका ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर श्रुती बिदानी, अंजलि नंदन व निधि शर्मा भी उपस्थित थे।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम