
आठवें अन्तर्राष्ट्रीय मानवता ओलम्पियाड-2022 में एच.एम.वी. की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): HMV in the 8th International Humanities Olympiad-2022 splendid performance of the students of :छात्राओं में नैतिक मूल्यों एवं मानवता का संचरण करके उन्हें जीवन में समृद्ध बनाकर अपने परिवार और समाज के उत्थान को सुनिश्चित करने हेतु एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आठवें अन्तर्राष्ट्रीय मानवता ओलम्पियाड की परीक्षा करवाई गई। जिसमें संस्था की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा, जिसका मुख्य उद्देश्य आत्मनियंत्रण के माध्यम से एक उच्च मानव चरित्र एवं सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास करके श्रेष्ठ और महान नागरिक बनाना रहा। इस परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में किया गया जिसमें एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। इस परीक्षा में छात्राओं से मानवता के उत्थान, समाज सेवा, चरित्र निर्माण एवं सामाजिक अच्छाइयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसके द्वारा छात्राओं को समभाव दृष्टि एवं मानवता की भलाई के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें उर्वशी, +2 कामर्स को मैडल प्रदान कर संस्था की टॉपर के रूप में सम्मानित किया गया। उर्वशी ने पूरे भारत वर्ष में टॉप 500 में से 43वां स्थान प्राप्त किया और गुरदीप कौर, +2आटर्स भी स्कूल टॉपर में द्वितीय स्थान पर रही,उन्हें प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती)अजय सरीन ने श्रीमती मीनाक्षी स्याल, स्कूल कोआर्डिनेटर के इस प्रशंसनीय कार्य की प्रशंसा की और भविष्य में भी इस प्रकार की परीक्षाओं को आयोजित करने हेतु प्रोत्साहित किया। श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने छात्राओं को भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया ताकि उनमें उच्च मानवता के गुण पैदा हो सके एवं उनके व्यक्तित्व का सर्वपक्षीय विकास हो सके।