HMV IIC ने विकसित भारत@2047 के वीडियो कॉन्फ्रेंस लांच में लिया भाग

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट : (जालंधर/एजुकेशन)

शहर के एचएमवी इनोवेशन कॉउंसिल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत पहल के वीडियो कॉन्फ्रेंस लांच में भाग लिया। इनोवेशन कॉउंसिल के सभी सदस्यों और लगभग 160 छात्राओं ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के मार्गदर्शन अधीन कॉन्फ्रेंस में वर्चुअल तौर पर भाग लिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं पर ध्यान केंद्रित करके एक मजबूत राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से शैक्षणिक समुदाय को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि युवाओं को रचनात्मक, इनोवेटिव होने और देश के नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती)
अजय सरीन ने इसे युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक योग्य कदम बताया और आश्वासन दिया कि एचएमवी छात्राओं को इस मंच के माध्यम से अपने विचार सांझा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। कॉन्फ्रेंस में डॉ.अंजना भाटिया, सुशील कुमार, श्रीमती नवनीता, डॉ. सिमी, सुश्री हरप्रीत, श्री आशीष चड्ढा, डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. जसप्रीत, श्री तरुण महाजन, श्री विधु वोहरा, श्री अरविंद चंदी भी उपस्थित थे।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम