
HMV को वेस्ट पेपर रीसाइकलिंग यूनिट ने राष्ट्रीय स्तर पर दिलाई पहचान
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): HMV got national recognition by Waste Paper Recycling Unit : प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की देखरेख में हंस राज महिला महाविद्यालय को उसके वेस्ट पेपर रीसाइकलिंग यूनिट ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। इससे पहले प्रधानमंत्री माननीय श्री नरिंदर मोदी ने भी उन संस्थानों की प्रशंसा की थी जो वेस्ट प्रबंधन के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रहे है । प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा तैयार रूपरेखा के अनुसार कार्य करने के लिए हंस राज महिला महाविद्यालय के वेस्ट पेपर यूनिट की भी प्रशंसा की गई थी। वेस्ट पेपर के रीसाइकिल कार्य को ध्यान में रखते हुए एचएमवी को पुणे में आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस में आमंत्रित किया गया था ताकि रीसाइकलिंग यूनिट का विवरण दिया जा सके। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने डॉ. अंजना भाटिया और डॉ. जतिंदर के प्रयासों के लिए उन्हें बधाई दी। उप प्रधान डीएवी कॉलेज प्रबन्धकारी समिति एवं लोकल कमेटी चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद जी ने भी एचएमवी को बधाई दी। समूह फैकल्टी व स्टाफ सदस्यों ने प्राचार्या डॉ. अजय सरीन को एचएमवी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया।