
HMV की छात्राओं ने MA-English सेमेस्टर-1 में मारी बाजी, बढ़ाया विद्यालय का गौरव
NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE
DOABA NEWSLINE COMING…
NEWS360BROADCAST
जालंधर:HMV girl students won MA-English Semester-1, increased the pride of the school: जालंधर के हंस राज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित एम.ए.(इंग्लिश) सेमेस्टर-1 के परीक्षा परिणामों में यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि छात्राओं ने हमें गौरवान्वित किया है।
इन परिणामों के अनुसार नरगिस जैतवानी ने 400 में से 279 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा यूनिवर्सिटी की गोल्ड मैडलिस्ट विद्यार्थी का खिताब हासिल किया। दीपाली अरोड़ा ने 400 में से 259 अंक प्राप्त सातवां स्थान प्राप्त किया। हरमनदीप कौर ने 256 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान हासिल किया। इस मौके पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए विभागाध्यक्षा डॉ. ममता व अन्य फैकल्टी सदस्यों ने भी छात्राओं को बधाई दी।