HMV छात्राओं ने किया बीएसआईओ लैब्स चंडीगढ़ का दौरा - News 360 Broadcast
HMV छात्राओं ने किया बीएसआईओ लैब्स चंडीगढ़ का दौरा

HMV छात्राओं ने किया बीएसआईओ लैब्स चंडीगढ़ का दौरा

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)HMV girl students visited BSIO Labs Chandigarh: जालंधर के हंसराज महाविद्यालय के पीजी विभाग फिजिक्स की ओर से सीएसआईओ लैब्स चंडीगढ़ का दौरा किया गया। इस एजुकेशनल टूर के इंचार्ज फिजिक्स विभागाध्यक्षा श्रीमती सलोनी शर्मा तथा श्री सुशील कुमार थे। इस ट्रिप में 32 छात्राओं ने भाग लिया। सीएसआईओ लैब्स का दौरा करने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को जागरूक करना था कि वह लीक से हटकर सोचें तथा तकनीक के विकास के पथ पर कार्यशील रहें। लैबस के स्कालर्स ने छात्राओं को गाइड किया तथा लैब्स का दौरा करवाया। मैकाट्रानिक्स लैब के इंस्ट्रक्टर ने कम्प्यूटर वर्क की अपेक्षा प्रोग्रामिंग आधारित उपकरणों की महत्ता बताई।

स्कालर्स ने बताया कि मिकेमिक्स तथा इलैक्ट्रानिक्स के संयोजन से बेहतरीन मैकाट्रानिक्स तैयार किया जा सकता है। स्कालर्स द्वारा बड़ा कम्प्यूटर प्रोग्राम तैयार किया गया था ताकि सी+ तथा सी++ भाषाओं पर लगने वाले खर्च तथा मेहनत को घटाया जा सके। पिक एंड प्लेस रोबोट तथा मिग वैल्डिंग रोबोट की कार्यप्रणाली की भी व्याख्या की गई फ्लाइट सिमूलेटर की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई तथा बताया गया कि किस प्रकार फाइटर प्लेन के पायलट अपने लक्ष्य पर निशाना साधते हैं। छात्राओं ने फूड टैस्टिंग तथा अडल्टरेशन लैब, नैनोटैक्नॉलजी लैब, माइक्रोबायोलॉजी लैब का भी दौरा किया। वैज्ञानिकों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न प्रयोगों की भी जानकारी दी गई।

छात्राओं को इन क्षेत्रों के स्कोप की भी जानकारी दी गई। वैज्ञानिकों ने छात्राओं को ग्रीष्मकालीन इंटरनशिप के लिए एनरोल पीएचडी प्रोग्राम के लिए एनरोल होने के लिए प्रेरित किया। लैब्स के साथ-साथ छात्राओं ने सुखना झील तथा सैक्टर 17 का भी दौरा किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार के ट्रिप से छात्राओं का ध्यान रिसर्च की ओर लगाया जा सकता है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)