
HMV की छात्राएं निबल टैक्नोक्रेट में चयनित
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): HMV girl students selected in Nibble Technocrat : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के प्लेसमेंट सैल द्वारा कालेज के अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। निम्बल टैक्नोक्रेट के एचआर विभाग की टीम ने कैंपस मे आकर यह चयन प्रक्रिया पूरी की। इस ड्राइव में बीसीए, बीएससी आई.टी., एमएससी कम्प्यूटर साइंस, एमएससी आई.टी. तथा मल्टीमीडिया की छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान 3 छात्राओं का चयन किया गया। छात्राओं को कम्यूनिकेशन स्किल,रीजनिंग तथा उनके क्षेत्र के ज्ञान के आधार पर आंका गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर प्लेसमेंट ऑफिसर श्री जगजीत भाटिया व उनकी टीम भी उपस्थित थे।