HMV की छात्राओं ने पास की CSIR नेट परीक्षा

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के एच.एम.वी.कॉलेज की छात्राओं ने पास की सीएसआईआर नेट परीक्षा हंसराज महिला महाविद्यालय की केमिस्ट्री विभाग की छात्राओं ने सीएसआईआर नेट परीक्षा पास कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि अल्का ने नेट जेआरएफ एवं लेकचरशिप आल इंडिया रैंक 100 के साथ पास की है तथा नवजीत कौर ने लेक्चरशिप आल इंडिया रैंक 46 के साथ पास की है। उन्होंने विभागाध्यक्षा दीपशिखा एवं डॉ. वंदना को भी बधाई दी।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी स्कूल में मार्वेल्स ऑफ साइंस गतिविधि ने नन्हे-मुन्नों में जगाई जिज्ञासा

HMV कॉलेज की छात्रा ने खेलो इंडिया 2025 में हासिल की शानदार जीत

PCMSD कॉलेज की विद्यार्थी ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की CA इंटरमीडिएट परीक्षा