HMV की छात्राओं ने पास की CSIR नेट परीक्षा

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के एच.एम.वी.कॉलेज की छात्राओं ने पास की सीएसआईआर नेट परीक्षा हंसराज महिला महाविद्यालय की केमिस्ट्री विभाग की छात्राओं ने सीएसआईआर नेट परीक्षा पास कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि अल्का ने नेट जेआरएफ एवं लेकचरशिप आल इंडिया रैंक 100 के साथ पास की है तथा नवजीत कौर ने लेक्चरशिप आल इंडिया रैंक 46 के साथ पास की है। उन्होंने विभागाध्यक्षा दीपशिखा एवं डॉ. वंदना को भी बधाई दी।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम