HMV को मिला जल स्थिरता पुरस्कार 2025-26

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के एचएमवी कॉलेज में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के नेतृत्व में नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से विश्व जल दिवस के अवसर पर जल स्थिरता पुरस्कार 2025-26 से नवाजा गया है। इस अवार्ड ने एचएमवी की ग्रीनर व स्थिर भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता साबित हो जाती है। एक विशेष समारोह में प्राचार्या डॉ. सरीन ने नोडल आफिसर डॉ. अंजना भाटिया को उनके योगदान व समर्पण के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के अन्तर्गत नेहरू आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज तामिलनाडू के विद्यार्थी व अध्यापक भी उपस्थित थे। प्राचार्या डॉ. सरीन व नोडल आफिसर डॉ. अंजना भाटिया ने नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सीईओ समर्थ शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने डीएवी कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर उच्च शिक्षा विभाग डीएवी कालेज प्रबंधकर्जी समिति शिव रमन गौड़, आई.ए.एस. (रिटा.), लोकल एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद का भी धन्यवाद किया।

वहीं प्राचार्या डॉ. सरीन ने यह अवार्ड एचमएमवी की फैकल्टी व नॉन टीचिंग सदस्यों को समर्पित किया। इस अवसर पर डॉ. आशमीन कौर, डॉ. रमा शर्मा, डॉ. राखी मेहता व डॉ. शैलेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे।

Related posts

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने BA sem-4 के छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का मनाया गया जश्न

PCMSD महिला महाविद्यालय में मनाया गया करवाचौथ उत्सव

HMV कॉलेज की छात्रा ने यूनिवर्सिटी में पाई सेकंड पोजीशन