
HMV ने चार्टड अकांउटेंसी पर करवाया सेमिनार
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): HMV conducted a seminar on Chartered Accountancy : हंस राज महिला महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग सैल की ओर से ‘चार्टड अकाउंटेंसी’ विषय पर एक दिवसीय करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। आईसीएआई जालंधर ब्रांच के चेयरमैन सीए शशि भूषण तथा कालेज की पूर्व छात्रा व सीए स्विंकी सिंघल बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन व करियर काउंसलिंग सैल की इंचार्ज डॉ. सीमा खन्ना ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। सीए शशि भूषण ने कहा कि मार्किट में सीए छात्राओं की बहुत मांग है। सीए की शुरूआत +२ के बाद से तथा ग्रेजुएशन के बाद भी की जा सकती है। सीए स्विंकी सिंघल ने कहा कि सीए को डिस्टेंस लर्निंग मोड पर भी किया जा सकता है जिससे कई विद्यार्थियों के सपने साकार होते हैं। सीए प्रोफेशन से हमें सम्मान, पैसा, अन्तर्राष्ट्रीय पहचान मिलती है। यह कोर्स सभी स्ट्रीम्स में उपलब्ध हैं, इसमें आयु की कोई सीमा नहीं है तथा इसकी फीस भी बहुत कम है। सीए के क्षेत्र में रोजगार के भी कई अवसर हैं। इसमें स्कॉलरशिप भी मिलती है। सीए क्वालीफाई करने का मंत्र कठिन परिश्रम व सम्पूर्ण समर्पण है। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने सैल के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि एचएमवी में विद्यार्थियों को सीए की कोचिंग भी प्रदान की जाती है। करियर काउंसलिंग सैल की इंचार्ज डॉ. सीमा खन्ना ने कहा कि छात्राओं को अपनी पसंद के अनुसार क्षेत्र का चुनाव करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी जनों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्रीमती रमा शर्मा, डॉ. हरप्रीत सिंह, श्री प्रदीप मेहता, श्री सुमित कुमार, डॉ. शुचि, श्रीमती प्रोतिमा भी उपस्थित थे।