न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग ने के.टी. कला संग्रहालय, अमृतसर द्वारा आयोजित पंजाब स्टेट आर्ट एग्जिबिशन-2025 में अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देकर एचएमवी को गौरवान्वित किया। इस प्रतिष्ठित प्रदर्शनी में पंजाब भर से लगभग 500 कलाकारों ने प्रतिभागिता की तथा विभिन्न कला विधाओं में अपनी उत्कृष्टता प्रस्तुत की। प्रदर्शनी में प्रोफेशनल श्रेणी एवं नवोदित कलाकार श्रेणी सहित फोटोग्राफी, ड्राइंग, पेंटिंग, स्कल्पचर एवं प्रिंटमेकिंग की पांच विधाएं शामिल रहीं। प्रत्येक श्रेणी में श्रेष्ठ कलाकारों को नकद राशि व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. शैलेन्द्र कुमार, प्रोफेसर फाइन आर्ट्स को ड्राइंग श्रेणी में पंजाब स्टेट की ओर से 10,000/- नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान कर अलंकृत किया गया। इसी के साथ फाइन आर्ट्स विभाग की छात्रा प्रीति गुप्ता, बीएफए सेमेस्टर सात को चित्रकला श्रेणी में 5000/- का पुरस्कार प्रदान कर उसकी प्रतिभा को सराहा गया। इस कला प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंजीनियर रामपाल चतरथ, रिटायर्ड इंजीनियर, सिंचाई विभाग द्वारा किया गया। उन्होंने कला क्षेत्र में नवाचार एवं सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में इस प्रदर्शनी की भूमिका की सराहना की।
वहीं प्राचार्या डॉ. एकता खोसला ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर दोनों विजेताओं को बधाई दी एवं फाइन आर्ट्स विभाग के निरन्तर विलक्षण योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कलात्मक प्रदर्शनियां कलाकारों को उत्साहित करती हैं एवं उन्हें भविष्य हेतु प्रेरित भी करती हैं। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. नीरू भारती शर्मा एवं अन्य फैकल्टी सदस्य सुश्री चाहत एवं सुश्री भावना ने भी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।