HMV ने मनाया पंजाबी माह उत्सव - News 360 Broadcast
HMV ने मनाया पंजाबी माह उत्सव

HMV ने मनाया पंजाबी माह उत्सव

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): HMV celebrates Punjabi month festival :हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग पंजाबी की ओर से भाषा विभाग पंजाब तथा उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में पंजाबी कविता उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन “पंजाबी माह उत्सव” के अन्तर्गत किया गया। छात्राओं ने पंजाब, पंजाबी व पंजाबियत पर अपने विचार कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पंजाबी विभागाध्यक्षा श्रीमती नवरूप ने कहा कि छात्राओं को अच्छा साहित्य पढऩा चाहिए तथा अपनी भाषा को और बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। पंजाबी विभाग से श्रीमती वीना अरोड़ा ने छात्राओं को इस दिन की महत्ता के बारे में बताया तथा छात्राओं की रचनाओं की प्रशंसा की। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा कहा कि पंजाबी में उच्चारण का सही होना अति आवश्यक है। पंजाबी साहित्य सभा की इंचार्ज श्रीमती कुलजीत कौर ने छात्राओं को प्रेरित किया। गगनदीप कौर, बीबीए सेमेस्टर-3 तथा सिमरन, बीए सेमेस्टर-1 को प्रथम, कमलप्रीत कौर व रोहिणी, बीए सेमेस्टर-5 को दूसरा तथा जसप्रीत कौर, बीए सेमेस्टर-1 तथा सिमरन एम.ए. सेमेस्टर-1 को तीसरा पुरस्कार दिया गया। किरनदीप कौर, बीए सेमेस्टर-1 को विशेष पुरस्कार दिया गया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)