HMV ने मनाया World Photography Day

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग मॉस कम्यूनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन ने पीजी बॉटनी विभाग की डीडी पंत बोटानिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतिभागियों को उनके चुने हुए किसी भी विषय पर फोटो क्लिक करके दो फोटो देने के लिए कहा गया था। आर्ट्स, जर्नलिज्म, बॉटनी, कामर्स, मेडिकल व नॉन-मेडिकल स्ट्रीम्स की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस अवसर पर पीजी विभाग मल्टीमीडिया के अध्यक्ष आशीष चड्ढा ने निर्णायकगण की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में सीमा ने प्रथम, अंजनी ने द्वितीय, प्रियंका कश्यप ने तृतीय पुरस्कार जीता। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विजेताओं एवं दोनों विभागों को बधाई दी। इस अवसर पर मॉस कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्षा डॉ. रमा शर्मा, बॉटनी विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया, इंचार्ज डी.डी. पंत बोटानिकल सोसाइटी डॉ. रमनदीप, डॉ. श्वेता चौहान, ज्योति सहगल व राधिका भी उपस्थित थी।

Related posts

DAV कॉलेज में कल रविवार को होगा 86वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

KMV की छात्रा ने उत्तीर्ण की CSIR-UGC NET परीक्षा, प्रिंसिपल ने हरमन कौर को किया सम्मानित

इनोसेंट हार्ट्स में ‘धरोहर’ वार्षिकोत्सव संपन्न: मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत