HMV ने कॉलेज परिसर में मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय की विद्यार्थी परिषद की ओर से फैशन डिजाइनिंग एवं पॉलिटिकल साइंस विभागों के सौजन्य से स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। विद्यार्थी परिषद की छात्राओं द्वारा तिरंगे बैज बनाए गए व एचएमवी परिवार में मिठाई बांटी गई। छात्रा क्रिस सोंधी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कविता उच्चारण किया। फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राओं ने नवनीता के निर्देशन में पेंट करके तिरंगे बनाए। इस अवसर पर पोलिटिकल साइंस विभाग द्वारा डेक्लामेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन अल्का शर्मा के निर्देशन में किया गया। जाह्नवी (बी.ए.) इस प्रतियोगिता में विजयी रही। संगीत विभाग की छात्राओं ने डॉ. प्रेम सागर के निर्देशन में देशभक्ति का गीत प्रस्तुत किया।

वहीं विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने उपस्थित सभी अध्यापकों व छात्राओं के चेहरे व हाथ पर पेंट से तिरंगे बनाए। इसी उपलक्ष्य में हिस्ट्री विभाग एवं स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग की ओर से भी कविता उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें हिस्ट्री विभागाध्यक्षा प्रोतिमा मंडेर, हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया, पवन कुमारी, डॉ. दीप्ति धीर व पंजाबी विभाग से कुलजीत कौर उपस्थित रहीं। एनसीसी व एनएसएस की छात्राओं ने भारत माता की जय का उद्घोष किया।

इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि भारत जैसे महान देश के नागरिक होने पर हमें गर्व करना चाहिए। यह आजादी बहुत कुर्बानियां देकर प्राप्त की गई है। इसलिए इसके महत्व को पहचानना जरूरी है। अध्यापकों ने भी तिरंगे वस्त्र पहने थे। इस अवसर पर डीन विद्यार्थी परिषद डॉ. उर्वशी मिश्रा समेत टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम