Proud Movement: HMV का वैश्विक स्तर पर हुआ नाम

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्रा एकता ने एशियन यूथ चैंपियनशिप 2024 में आर्चरी में तीन मैडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। यह चैंपियनशिप ताइवान में आयोजित हुई। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल नेतृत्व में एचएमवी की छात्राएं परंपरानुसार स्पोर्ट्स को नए शिखर पर ले गई हैं।

इस अवसर परप्राचार्या डॉ. सरीन ने प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिव रमन गौड़, लोकल एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एन. के. सूद व सभी पदाधिकारियों का निरंतर स्पोर्ट के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने स्पोर्ट्स विभाग की फैकल्टी डॉ. नवनीत कौर व रमनदीप कौर को विशेष बधाई दी। उन्होंने कहा कि इनके निरंतर प्रयासों के कारण ही यह उपलब्धि संभव हो पाई है। डॉ. सरीन ने यह भी कहा कि इस उपलब्धि के बाद एचएमवी ने नया आयाम स्थापित किया है।

Related posts

HMV की बी.डिज़ाइन मल्टीमीडिया Sem-8 की छात्राओं ने हासिल की यूनिवर्सिटी पोजीशन

HMV की बी.डिज़ाइन मल्टीमीडिया Sem-4 की छात्रा यूनिवर्सिटी में आई प्रथम

KMV की NCC कैडेट्स ने कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में किया शानदार प्रदर्शन