
HMV बी.वॉक फैशन टैक्नालोजी की छात्राओं ने बढ़ाया कॉलेज का गौरव, प्राप्त की यूनिवर्सिटी पोजीशन
NEWS360BROADCAST
जालंधर:HMV B.Voc Fashion Technology girl students brought laurels to the college, achieved university position: जालंधर के हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग फैशन डिजाइनिंग की बी.वॉक (फैशन टैक्नालोजी) सेमेस्टर-एक की छात्राओं ने ढेरों यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया है। कनिष्क ने प्रथम, गायत्री शर्मा ने द्वितीय, सिमरनजीत कौर ने तृतीय, जश्नदीप कौर ने चतुर्थ, अमनदीप ने पांचवी, हरप्रीत ने छठी, एस्टा रानी ने आठवीं तथा इशिका ने नौवीं पोजीशन प्राप्त की। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित थे।