
हिंदी-विभाग के विद्यार्थियों ने दूरदर्शन जालंधर में जाकर लिया प्रशिक्षण
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): Hindi-Department students went to Doordarshan Jalandhar and took training : गत दिनों हिन्दी विभाग, डीएवी कॉलेज, जालंधर के विद्यार्थियों ने दूरदर्शन केंद्र, जालंधर में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. राजेश कुमार की प्रेरणा से हिंदी-विभाग द्वारा आयोजित इस शैक्षिक आयोजन द्वारा विद्यार्थियों ने पब्लिक मीडिया की कार्यप्रणाली, तकनीक, आचार संहिता आदि से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त कीं। इस शैक्षिक प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को दूरदर्शन जालंधर में समाचारों के एकत्रीकरण, अनुवाद, संपादन, समाचार-वाचन तथा प्रसारण से संबंधित विशेष तकनीकों से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें बेहतर एंकर, न्यूज़-रीडर और मॉडरेटर बनने के टिप्स भी दिए गए। विद्यार्थियों को पब्लिक मीडिया की विश्वसनीयता से संबंधित विभिन्न पक्ष व नियम भी समझाए गए। इस अवसर पर दूरदर्शन के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के निर्माण में सहायिका टीम के कार्यों एवं आवश्यकताओं के संदर्भ में व्यापक चर्चा की गई। विभिन्न प्रोफेशनल कैमरों की विशेषताओं और प्रयोग से संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ विद्यार्थियों को रिकॉर्डिंग, एडिटिंग, मेकअप जैसे महत्वपूर्ण पक्षों से परिचित कराया गया। पब्लिक मीडिया और कमर्शियल मीडिया के अंतर समझाने के बाद दूरदर्शन के संबंधित विशेषज्ञों के द्वारा हिंदी-विभाग के विद्यार्थियों को मीडिया व जनसंचार में अपना करियर तलाशने के लिए उत्साहित किया गया। दूरदर्शन के अधिकारियों, संपादकों, इंजीनियरों, प्रोडक्शन मैनेजर आदि के द्वारा विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। विद्यार्थियों के लिए आयोजित उपर्युक्त विशेष शैक्षिक आयोजन में विभागाध्यक्ष, प्रो. संदीपना शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके साथ-साथ हिंदी-विभाग के प्राध्यापकों डॉ. बलवेन्द्र सिंह, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. ऋचा नागला, प्रो. मिन्नी बजाज ने सहयोग प्रदान किया।