हेमकुंट पब्लिक स्कूल में मनाया गया ‘बाल दिवस’

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हेमकुंट पब्लिक स्कूल में पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिन के अवसर पर असेंबली के समय विशेष ‘बाल सभा’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी अध्यापिकाओं ने मिलकर ‘”देह शिवा बर मोहे ईहे, शुभ कर्मन ते कभुं न टरूं” मंत्र का गायन करते हुए कार्यक्रम का आरंभ किया। इसके पश्चात् अध्यापकों ने बच्चों के मनोरंजन के लिए ‘बच्चे मन के सच्चे, सारे जग की आँख के तारे …….गीत की धुन पर गीत गए और बच्चों ने तालियाँ की गूँज से सबका उत्साह बढ़ाया।

अंत में ‘राष्ट्रीय गीत’ बोला गया और स्कूल की प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर ने सभी को ‘पंडित जवाहरलाल नेहरू’ के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए ‘बाल दिवस’ की शुभकामनाएँ दीं। इसके पश्चात् के०जी० विंग से चौथी कक्षा के छात्रों को ‘बाल दिवस’ पर जालंधर में ‘फन जोन’ (क्यूरो मॉल) ले जाया गया। जहां पर पहुंचते ही उन्होंने शानदार एंट्री की। इसके पश्चात उन्होंने विभिन्न प्रकार की गेम्स खेलीं और राइड्स लेकर भरपूर मनोरंजन किया।

इसके अलावा वहां पर बच्चों ने बर्गर, फ्रेंच फ्राई आदि स्नैक्स खाए और विभिन्न संगीत की धुनों पर डांस करके सभी के दिलों को छू लिया। अंत में स्वादिष्ट पॉपकॉर्न खाते हुए उन्होंने मीठी यादों के साथ वापसी की और एक दूसरे को गुड बाय करते हुए अपने-अपने घरों को प्रस्थान किया।

Related posts

PCMSD कॉलेज ने GNDU इंटर-कॉलेज वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीती ओवरऑल ट्रॉफी

इनोसेंट हार्ट्स का वार्षिकोत्सव भव्य रूप से संपन्न, मेधावी विद्यार्थी किए गए पुरस्कृत

HMV में श्रद्धा से मनाया गया महात्मा हंसराज जी का निर्वाण दिवस