
पंजाब में आधी रात को पुलिस और लुटेरों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (क्राइम न्यूज़ ,पंजाब ): Heavy firing between police and robbers at midnight in Punjab : पंजाब के जिला मुख्यालय कपूरथला थाना के अंतर्गत फगवाड़ा में आधी रात को पुलिस और लुटेरों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली और इसमें पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान की ओर से शहीद कुलदीप सिंह बाजवा के परिवार को एक्स ग्रेशिया ग्रांट के रूप में 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा टि्वटर हैंडलर पर की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को जिला कपूरथला के फगवाड़ा में चार लुटेरों ने गन पॉइंट पर एक निजी बैंक में काम करने वाले व्यक्ति की क्रेटा कार को लूट कर ,वहां से फरार हो गए। इन लुटेरों की लोकेशन ट्रैक करते हुए पुलिस पहुंची तो लुटेरों ने पुलिस पार्टी पर ही ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस और लुटेरों की मुठभेड़ काफी देर तक चली,जिसमें एक पुलिस मुलाजिम की गोली लगने से मृत्यु हो गई तो वही तीन लुटेरे भी गोली लगने से घायल हो गए। हालांकि एक लुटेरा वहां से भागने में सफल रहा और इन तीनों घायल लुटेरों को फिल्लौर सिविल हस्पताल से जालंधर सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जिस पुलिस मुलाजिम की मृत्यु हुई है वह फगवाड़ा सिटी थाने के एसएचओ अमनदीप नाहर का गनमैन था। मृतक पुलिस मुलाजिम की पहचान कमलदीप बाजवा के तौर पर हुई है।
अवतार सिंह ने बताया कि वह फगवाड़ा के अर्बन स्टेट का रहने वाला है और घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में चार लुटेरे आए जिसमें दो ने गन दिखा कर उसकी क्रेटा गाड़ी की लूट की। इन लुटेरों की लोकेशन ट्रैक करते हुए पुलिस के साथ वह गांव में पहुंचे जहां लुटेरों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। उनके अनुसार लुटेरों को पुलिस पार्टी ने पकड़ लिया और उनकी क्रेटा गाड़ी भी बरामद कर ली गई है