
HMV कॉलेजिएट स्कूल मेें नए अकादमिक सेशन के शुभारंभ हेतु करवाया गया हवन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)Havan was organized for the launch of new academic session at HMV Collegiate School: जालंधर के एच.एम.वी.कॉलेजिएट स्कूल मेें प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन के उत्साहपूर्ण मार्गदर्शन अधीन एसएससी-2 के नए अकादमिक सत्र 2023-24 के शुभारंभ पर हवन का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आशीर्वाद देना एवं उन्हें नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना रहा। सर्वप्रथम परमपिता परमात्मा के चरणों में नतमस्तक होते हुए मंत्रोच्चारण और वेदों के माध्यम से वातावरण को पवित्र बनाकर, अग्नि में आहूतियां डाल कर सर्वमंगल की कामना कर सकारात्मकता का संचार किया गया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित श्रीमती आरती राजपूत, नेशनल प्रेकाीडेंट वूमैन विंग, वल्र्ड ह्यूमन राईटस परिषद, श्री कमलजीत एवं एडवोकेट रवि विनायक का प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन एवं डॉ. सीमा मरवाहा, स्कूल कोऑर्डिनेटर एवं डीन अकादमिक द्वारा प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को चुनौतियों के आकाश में एक ऊंची उड़ान को भरते हुए अपने व्यक्तित्व में सकारात्मकता का संचार करने एवं सीखने की चाह को बरकरार रखते हुए जीवन पथ में निरंतर अग्रसर रहने हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्था छात्राओं का लेवल शैक्षणिक विकास ही नहीं करती बल्कि अशैक्षणिक, नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों की शिक्षा प्रदान कर उनके सर्वांगीण विकास करने में भी सक्षम है। श्रीमती आरती राजपूत ने छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें अपना आत्मनिरीक्षण करते हुए सफलताओं को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सीमा मरवाहा ने धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित करते हुए छात्राओं को नव सत्र के शुभारंभ की शुभकामनाएं एवं परिणामों की बधाई देते हुए छात्राओं को पूरी लगन एवं परिश्रम से जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर संगीत विभाग से डॉ. प्रेम सागर ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण में मधुरता का संचार कर सर्वजनों को आनंद विभोर कर दिया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। हवन की समाप्ति डॉ. मीनू तलवाड़ द्वारा सर्वसृष्टि के कल्याण हेतु शांतिपाठ से की गई। इस अवसर पर सुपरिटेंडेंट्स श्री पंकज ज्योति, श्री लखविंदर सिंह, श्री रवि मैनी, टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे।