
Amritsar: मातम में बदली खुशियां, DJ पार्टी पर नाचते समय चली गोली से नौजवान की मौत
अमृतसर\पट्टी: पंजाब में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला अमृतसर के गांव चूसलेवड़ का है। जहां बीती रात डीजे पार्टी के दौरान चली गोली में एक नौजवान की मौत हो गई।
जानकारी मुताबिक गांव चूसलेवड़ के पूर्व सरपंच रसाल सिंह के घर हुए पौत्रे की खुशी में डीजे पार्टी रखी थी। इसी दौरान डांस करते समय किसी व्यक्ति द्वारा गोली चला दी गई, जोकि सीधे एक नौजवान के सिर पर लग गई।
बताया जा रहा है कि सिर में गोली लगने से नौजवान बुरी तरह से घायल हो गया। उसे तुरंत एक निजी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अमृतसर रैफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।