HMV फैकल्टी के लिए हैंड्स ऑन ट्रेनिंग वर्कशॉप का हुआ आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सैल द्वारा फैकल्टी के लिए प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के निर्देशानुसार हँड्स ऑन ट्रेनिंग वर्कशाप का आयोजन किया गया। पहली वर्कशॉप में बतौर रिसोर्स पर्सन गुल्लागांग, एसोसिएट प्रोफैसर कंप्यूटर साइंस उपस्थित थे। उनका विषय साइबर सुरक्षा जागरूकता था। उन्होंने विभिन्न साइबर खतरों व बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। पूरे विश्व में अक्टूबर माह को साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बहुत से साइबर अपराध रिपोर्ट ही नहीं होते। हमें साइबर सुरक्षा के तहत एंटी-वायरस साफ्टवेयर लेने चाहिए।

उन्होंने साइबर अपराध के क्षेत्र में विभिन्न सिद्धांतों की जानकारी दी। दूसरी वर्कशाप में बतौर रिसोर्स पर्सन एसोसिएट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस डॉ. अनिल भसीन उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि गूगल फॉर्म के माध्यम से अधिक डाटा एकत्र किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दूर के क्षेत्र से डाटा एकत्र करने के लिए गूगल फॉर्म काफी कारगर साबित होता है। डाटा को ड्राइव में स्प्रेडशीट फॉर्मेट में इकट्ठा किया जा सकता है। डाटा कलेक्शन के लिए गूगल फार्म काफी सहायक टूल सिद्ध होता है। दोनों रिसोर्स पर्सन को सीनियर फैकल्टी डॉ. नवरूप कौर व कोऑर्डिनेटर आईक्यूएसी डॉ. आशमीन कौर ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आईक्यूएसी का उद्देश्य फैकल्टी को समय-समय पर ज्ञानवर्धक जानकारी देना है। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने आईक्यूएसी के प्रयासों की सराहना की। मंच संचालन इतिहास विभागाध्यक्षा प्रोतिमा मंडेर ने किया।

Related posts

PCM SD कॉलेज में शेप अप या शिप आउट: सफलता का मंत्र” विषय पर सेमिनार का आयोजन

PCMSD कॉलेज द्वारा शैक्षणिक-सह-धार्मिक यात्रा का किया गया आयोजन

HMV के एनसीसी कैडेट्स ने भारतीय जवानों के लिए किया रक्तदान