कोरोना के बाद अब देश में तेजी से फ़ैल रहा H3N2 इन्फ्लूएंजा, 2 मौतें - News 360 Broadcast
कोरोना के बाद अब देश में तेजी से फ़ैल रहा H3N2 इन्फ्लूएंजा, 2 मौतें

कोरोना के बाद अब देश में तेजी से फ़ैल रहा H3N2 इन्फ्लूएंजा, 2 मौतें

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(देश)H3N2 influenza is now spreading rapidly in the country after Corona, 2 deaths: कोविड के बाद अब देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा का आतंक फैल रहा है।  इन्फ्लूएंजा से पहली बार देश में 2 मौतों की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि मरने वाले मरीज हरियाणा और कर्नाटक थे। रिपोर्ट के अनुसार मरने वाला कर्नाटक के हासन का था, जिसकी पहचान 82 साल के एच.गोड़ा के रूप में हुई है और उनकी रिपोर्ट में H3N2 का संक्रमण आया है।

देश में अभी तक H3N2 इन्फ्लूएंजा के 90 केस सामने आये हैं। पिछले दो महीने से राजधानी दिल्ली समेत भारत के कई हिस्सों में इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद फ्लू के बढ़ते मामलों से लोगों में डर है, क्योंकि इससे जूझ रहे मरीजों में कोरोना जैसे ही लक्षण देखने को मिल रहे हैं। बीते कुछ दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों से कई ऐसे मरीज अस्पताल पहुंचे हैं, जो 10-12 दिनों से तेज बुखार के साथ खांसी से परेशान हैं।

वहीं एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने देश में फैल रहे H3N2 इन्फ्लूएंजा से लोगों को सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह भी कोरोना की तरह ही फैलता है। लोगों से उन्होंने इससे बचने के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बार-बार हाथ धोते रहने की अपील की है। उन्होंने कहा की बुजुर्गों और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित लोगों को इससे ज्यादा परेशानी हो सकती है, तो सावधान रहें।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)