
HMV में ऑनलाइन टे्रडिंग आपरेशन्स पर करवाया गेस्ट लेक्चर
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): Guest lecture on online trading operations conducted at HMV : हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी कामर्स एंड मैनेजमैंट विभाग द्वारा ऑनलाइन टे्रडिंग आपरेशन्स पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इनमें बी.वॉक (बैकिंग एंड फायनेंशियल सर्विसिस) की छात्राओं ने भाग लिया। आरबीएल बैंक की मॉडल टाउन शाखा की सहायक वाइस प्रेज़ीडेंट श्रीमती दिव्या नंदा बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थी। छात्राओं को ऑनलाइन टे्रडिंग आपरेशन्स जैेसे एनएसडीएल, सीडीएसएल डीमैट, सैनसैकस, निफटी, स्टॉप लॉस तथा आर्डर बुकिंग आदि की जानकारी दी गई। छात्राओं को निवेश के विभिन्न विकल्पों जैसे म्यूचुअल फंड्स आदि के बारे में भी बताया गया। छात्राओं को कम्पांउडिंग का उदाहरण देते हुए शीघ्र निवेश करने के फायदे भी बताए गए। कॉलेज प्राचार्या प्रो. डा. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली को बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।