जालंधर : HMV की बी.लिब सेमेस्टर की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर : हंसराज महिला महाविद्यालय की बैचलर ऑफ लाइब्रेरी तथा इन्फारमेशन साइंस (बी.लिब) सेमेस्टर-एक की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कालेज का नाम रोशन किया है। रिया ने 8.36 एसजीपीए, मुस्कान ने 7.64 एसजीपीए तथा अर्पिता ने 7.४५ एसजीपीए प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा तथा लाइब्रेरियन हरप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।

Related posts

PCMSD कॉलेज ने ‘वित्तीय साक्षरता’ पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का किया आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स ने उत्साह के साथ मनाया National Hindi Day

HMV की छात्रा ने लगातार दूसरी बार रेडियो फीचर प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार