शहर में श्री रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/धर्म/शहर)

जालंधर: शहर में आज श्री रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में हजारों की तादाद में भक्तजन शिरकत करेंगे। शोभायात्रा में पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर बीते दिन ही डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जिम्मेदारियां भी सौंपी थी ताकि आज शोभायात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे।

यह भव्य शोभायात्रा श्री राम चौक से शुरू होकर भगवान वाल्मीकी चौक, बस्ती अड्डा, पटेल चौक, माईं हीरा गेट, टांडा चौक, होशियारपुर अड्डा चौक, शहीद भगत सिंह चौक, मिलाप चौक से होते हुए हिंद समाचार ग्राउंड में समापन होगी।

वहीं डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल द्वारा संबंधित अधिकारियों को पहले ही शहर के इन रूटों पर सफाई, सजावट, एंबुलेंस, मेडिकल टीम और महिला डॉक्टरों की तैनाती, दवाइयां, सड़कों पर पानी का छिड़काव, पीने के पानी की व्यवस्था, मोबाइल शौचालय, फायर ब्रिगेड, निर्बाध बिजली आपूर्ति, रोशनी की समय पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘शो एंड टेल प्रतियोगिता’