हवा हुए मान सरकार के वादे, शराबियों को बड़ा झटका, पंजाब में महंगी हुई शराब - News 360 Broadcast
हवा हुए मान सरकार के वादे, शराबियों को बड़ा झटका, पंजाब में महंगी हुई शराब

हवा हुए मान सरकार के वादे, शराबियों को बड़ा झटका, पंजाब में महंगी हुई शराब

Listen to this article

NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE     
                                        DOABA NEWSLINE COMING SOON…
NEWS360BROADCAST

पंजाब: अगर आप भी हैं शराब के चाहवान तो यह खबर आपके लिए दुःख भरी है क्योंकि पंजाब में आज से शराब महंगी बिकेगी। आपको बता दें की एक साल पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाब में शराब सस्ती करने का जो दावा किया वो आज हवा हो गया। पंजाब सरकार की नई आबकारी नीति से अब देशी और अंग्रेजी शराब के दाम बढ़ने वाले हैं। इस निति के अनुसार पंजाब में अब देशी शराब की बोतल पर 10 रुपए और अंग्रेजी शराब की बोतल पर 20 रुपए बढ़ाए गए है।

लेकिन बियर के चाहवान लोगों के लिए राहत है क्योंकि बीयर की बोतल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहीं आपको बता दें कि पंजाब में कई शराब के ठेकेदारों ने तो यह रेट पहले ही लागू कर दिए थे। कई जगह ठेकों में मार्च में ही अंग्रेजी और देशी शराब की एक बोतल के रेट में 30 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।

इस मामले में वित्त और आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा का कहना है कि पंजाब में शराब के दाम दूसरे राज्यों के मुकाबले कम हैं। उनके मुताबिक पंजाब में नई आबकारी नीति से आमदनी में करीब 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में शराब की तस्करी ठप हो गई है। बता दें कि पंजाब सरकार ने 7,989 करोड़ रुपए के रिजर्व प्राइस के मुकाबले राज्य में सभी ठेकों की नीलामी कर 8,007 करोड़ रुपए कमाए हैं।

आपको बता दें कि पंजाब में ठेकों कि नीलामी भी हो चुकी है। इस प्रक्रिया में सरकार ने 171 ग्रुपों की नीलामी पूरी कर ली है, जिसमें से करीब 70 फीसदी ग्रुप का नवीनीकरण पुराने कारोबारियों को कर दिया गया है। नए समूहों में तीन स्लैब का निर्माण किया गया है, जहां शराब की बिक्री अधिक थी, वहां समूह को 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ, मध्यम बिक्री समूह को 12 प्रतिशत की वृद्धि और कम बिक्री वाले समूह को 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ नवीनीकृत किया गया है।

आपको बता दें कि पिछले साल जून 2022 में नौ महीने तक शराब के ठेकों की नीलामी हुई थी, तब सरकार को 5,446 करोड़ रुपए की आय हुई थी। अब आबकारी विभाग ने प्रत्येक लाइसेंसिंग इकाई को दो मॉडल शराब ठेके स्थापित करने के लिए भी कहा है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)