
Jalandhar Improvement Trust से गुम फाईलों के मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, बंटी मल्होत्रा सहित 2 निलंबित
जालंधर: पंजाब के जालंधर में इंप्रूवमैंट ट्रस्ट में गुम हुई फाइलों के मामले में आज सीनियर सहायक अजय मल्होत्रा उर्फ बंटी व जूनियर सहायक अनुज राए पर गाज गिरी है। ट्रस्ट ऑफिस में शातिर खिलाड़ी अजय मल्होत्रा व अनुज राए को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी मुताबिक पिछले दिनों इंप्रूवमैंट ट्रस्ट में गुम फाईलों को लेकर बहुत खींचतान रही। इस मामले में एफआईआर तक दर्ज हुई, लेकिन फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं दूसरी तरफ जब विभागीय जांच शुरु हुई तो गुम बताई गई 120 के करीब फाईलों में से अधिकांश फाईलें मिल गई।
बताया जा रहा है कि विभागीय जांच के पश्चात अब सूर्या इंकलेव और सूर्या इंकलेव एक्सटेंशन एरिया के प्लाट की फाईलों में अनियमितताएं पाए जाने के पश्चात बंटी मल्होत्रा और अनुज राए को निलंबित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
TAGS FileImprovementTrustjalandharPunjabGovernmentsuspendइंप्रूवमैंट ट्रस्टजालंधरनिलंबितपंजाब सरकारफाइल