
सरकार का आदेश, पंजाब के सभी स्कूलों में 1 जून से शुरू होंगी समर हॉलीडेज
NEWS360BROADCAST
पंजाब:Government order, summer holidays will start in all schools of Punjab from June 1: पंजाब के सभी सरकारी, प्राईवेट एवम एडेड स्कूलों में मान सरकार की तरफ से गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। सरकार के इस आदेश के अनुसार इस साल गर्मियों की छुट्टियां 1 जून से शुरू होंगी और 2 जुलाई तक जारी रहेंगी। यह आदेश शिक्षा विभाग द्वारा एक पत्र के जरिए जारी किया गया है।
CATEGORIES पंजाब