
PUNJAB के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों पर सरकार ने बदला अपना फैसला, अब दिए ये आदेश
चंड़ीगढ़: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को लेकर कुछ दिन पहले दिए गए फैसले को बदला गया है। अब पंजाब में बच्चों की 15 से 31 मई तक ऑफलाइन क्लासें लगेंगी। इससे पहले सरकार ने गर्मियों की छुट्टियों को लेकर आदेश दिया था कि 15 से 31 मई तक ऑनलाइन क्लासें लगेगी और फिर उसके बाद स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होंगी। लेकिन स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लासेस पर आपत्ति जताई गई थी जिस कारण सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा।
TAGS ChandigarhCMBhagwantMannonlineclassSchoolSummerVacationऑनलाइन क्लासगर्मी की छुट्टियांचंड़ीगढ़सीएम भगवंत मानस्कूल