
सलमान खान के फैंस के लिए Good News,बिग बॉस OTT-2 होस्ट करेंगे भाईजान, प्रोमो हुआ रिलीज
NEWS360BROADCAST
मनोरंजन:Good news for Salman Khan’s fans, Bhaijaan will host Bigg Boss OTT-2, promo released:बिग बॉस OTT के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस OTT सीजन-2 को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे। इस चर्चित शो का हाल ही में एक प्रोमो भी रिलीज हो चुका है, जिसमें भाईजान ने अपने स्टाइल में शो की अनाउंसमेंट की है। बताया जा रहा है की यह शो इस बार जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रहा है।
इस शो के रिलीज हुए प्रोमो में सलमान खान अपने बिंदास अंदाज में शो की अनाउंसमेंट करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो वीडियो में सलमान कहते हैं, ‘क्रिकेट के बाद क्या देखे ये है डिलेमा, एंटरटेनमेंट है 24 घंटे ओनली ऑन जियो सिनेमा। मैं लेकर आ रहा हूं, बिग बॉस ओटीटी। तो देखता जाए इंडिया।’ इस वीडियो के सामने आते ही बिग बॉस ओट और बिग बॉस के फैंस काफी खुश हैं और इंतजार में हैं की कब यह शो शुरू हो।
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन-1 वूट पर रिलीज हुआ था, जिसे मशहूर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने होस्ट किया था। दर्शकों द्वारा इसके पिछले सीजन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। रिपोर्ट के मुताबिक यह शो OTT पर 3 महीने से ज्यादा चलेगा।