मूसेवाला फैंस के लिए Good News, घर आया छोटा सिद्धू ,माँ चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (मनोरंजन/पंजाब)

पंजाब: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की माँ चरण कौर ने बठिंडा के एक प्राइवेट अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। जिससे उनके परिवार में खुशियों का माहौल है। सिद्धू के छोटे भाई के इस दुनिया में आने से सिद्धू के फैंस में भी जश्न का माहौल है। छोटे सिद्धू के आने की खबर सिंगर के पिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट और एक फोटो शेयर कर दी है।

बता दें कि मूसेवाला की मां चरण कौर ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक के जरिए 58 साल की उम्र में एक बेटे को जन्म दिया है। इस ख़ुशी के बारे में चाचा चमकौर सिंह ने कहा कि इस नवजन्मे बच्चे का नाम शुभदीप सिंह ही रखा जाएगा। हम अकाल पुरख के आभारी हैं कि शुभदीप सिंह को एक बच्चे के रूप में दोबारा हमारे आंगन में भेजा गया है। दरअसल सिद्धू मूसेवाला माता-पिता की इकलौती संतान थे।

गौर करने योग्य बात है कि 29 मई 2022 को कुछ लोगों ने गोलियां मरकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी। जिसके बाद उनके पिता बलकौर सिंह और माँ चरण कौर अकेले हो गए थे। इसके बाद ही उन्होंने दूसरे बच्चे को जन्म देने का फैसला किया था।

Related posts

जालंधर-जम्मू हाईवे पर भयानक रोड एक्सीडेंट, तेज रफ्तार टिप्पर पलटा, केबिन में फसा ड्राइवर

पंजाब के स्कूलों में बच्चों को मिलेगी एडवांस्ड एजुकेशन, राज्य सरकार टीचर्स के दूसरे बैच को जल्द ट्रेनिंग के लिए भेजेगी फ़िनलैंड

गणतंत्र दिवस पर पंजाब के 17 अफसर होंगे सम्मानित, केंद्र सरकार ने की घोषणा