सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए Good News, दिवंगत सिंगर का “Drippy” गाना हुआ रिलीज

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब/मनोरंजन)

पंजाब: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दिवगंत गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की मौत के बाद अब उनका 6वां गाना ड्रिप्पी (Drippy) रिलीज हो गया है। मूसेवाला का गाना Drippy आज सुबह ही रिलीज हुआ। जिसके एक घंटे बाद ही गाने को 9.73 लाख से ज्यादा लोगों ने सुना और उसकी प्रशंसा की। दरअसल दर्शकों को सिद्धू के इस गाने का इंतजार काफी समय से था।

बता दें कि रिलीज होते ही इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। लाखों लोगों ने इस गाने पर लाइक और कमेंट किए हैं। इस गाने में कनाडाई रैपर ए.आर. पैस्ले और Mxrci भी उनके साथ हैं। गाने को मूसेवाला के यू-ट्यूब चैनल पर उनके पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर ने रिलीज किया। गाने को सिद्धू के चाहने वालों का इतना प्यार मिलता देख उसके पेरेंट्स ने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। दरअसल बेटे के गाने को भरपूर प्यार मिलता देखकर मूसेवाला के माता-पिता बेहद खुश हैं।

बात दें कि सिद्धू मूसेवाला के फैंस के बीच इस गाने को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा गया है। यह गाना कुल 3.17 मिनट का है। पूरे गाने में एनिमेशन के जरिए मूसेवाला का वीडियो जोड़ा गया है।

Related posts

मशहूर पंजाबी सिंगर पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, लाइव शो के दौरान स्टेज पर चढ़ युवक ने गले से पकड़ा

पंजाबी सिंगर और एक्टर Diljit Dosanjh की बढ़ी मुश्किलें, पटियाला पैग-पंज तारा गानों पर लगी रोक

बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का हुआ निधन, छठ गीतों से बनाई थी पहचान