बैंक उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, रविवार को भी खुले रहेंगे Bank

RBI ने जारी की नोटिफिकेशन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (नई दिल्ली/बिज़नेस)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को निर्देश जारी किए हैं। आरबीआई बैंकों के अनुसार 31 मार्च को सरकारी कामकाज के लिए बैंकों की शाखाएं खुली रहेंगी। बता दें कि 31 मार्च को रविवार है और यह चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन है, इसलिए उस दिन बैंक खुले रहेंगे।
यह नोटिफिकेशन आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर सुनील टी एस नायर की ओर से जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने एजेंसी बैंकों को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं खुली रखने का अनुरोध किया है।

आरबीआई ने बयान में कहा, “भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके।”

बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग ने भी टैक्स संबंधी लंबित कार्यों को देखते हुए 29 मार्च से 31 मार्च 2024 तक का लंबा सप्ताहांत रद्द कर दिया है। जबकि इस सप्ताह 29 मार्च को गुड फ्राइडे है, जो कि छुट्टी है, 30 मार्च को शनिवार है, जबकि 31 मार्च को रविवार है।

Related posts

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

PM मोदी कल 51,000 से अधिक युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

PM नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ की द्विपक्षीय बैठक