संस्कृति केएमवी स्कूल में नए सत्र के प्रारंभ के साथ मनाया गया “World Health Day”

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: नए सत्र के प्रारंभ के साथ ही संस्कृति केएमवी स्कूल में 7 अप्रैल को मनाए जाने वाले “वैश्विक स्वास्थ्य दिवस” का आयोजन नन्हे-मुन्नों की बाल गतिविधियों द्वारा करवाया गया। यह दिन वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाने और स्वास्थ्य सेवाओं की अहमियत को समझाने के लिए समर्पित होता है। आज के दौर में, जब जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों और मानसिक तनाव तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में “वर्ल्ड हेल्थ डे” का महत्व और भी ज्यादा हो गया है।

आज प्री प्राइमरी विंग में विशेष प्रार्थनासभा का आयोजन कर स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी जानकारियाँ प्रदान की गईं। इस दौरान शिक्षक ने स्वच्छता की आदतों और अच्छे स्वास्थ्य के महत्व को समझाया। गतिविधियों के अंतर्गत उन्हें पौष्टिक एवं फलों से मिलने वाले पौष्टिक तत्वों के प्रति जानकारी प्रदान की गई एवं विशेष रूप से आज उनके अल्पाहार में रंग-बिरंगे फल मंगवाए गए ।

वहीं उन्होंने स्वच्छता की आदतों से संबंधित गतिविधियाँ जैसे-दाँतों की तस्वीर में टूथ ब्रश के साथ रंग भरवाए। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने बाल-गोपाल की गतिविधियों का आनंद लेते हुए उन्हें स्वास्थ्य की महत्ता को स्पष्ट करते हुए समझाया कि स्वस्थ जीवन ईश्वर का अनमोल वरदान है जिसकी सुरक्षा हमारा प्रथम कर्तव्य है अतः हमारी जीवन शैली इस प्रकार से सुनियोजित हो कि हमें अपनी जीवन यात्रा में आकस्मिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना ना करना पड़े। जिसमें संतुलित आहार व्यायाम एवं दिनचर्या की विशेष भूमिका रहती है।

Related posts

PCMSD कॉलेजिएट स्कूल में मेंटल हेल्थ कैंप का किया गया आयोजन

DAV कॉलेज द्वारा विश्व एड्स दिवस 2025 पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

HMV के फैकल्टी सदस्य ने 9वें इंटरनेशनल सिंपोजियम ऑन बायोइन्फॉर्मेटिक्स में मुख्य वक्ता के रूप में लिया भाग