KMV की छात्राएं सी.ए. बनने की प्रक्रिया से हुईं वाकिफ

एलुमनाई स्पीक्स सीरीज़ के अंतर्गत सी.ए. शाइना हुई छात्राओं के रूबरू

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के कन्या महा विद्यालय के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा एलुमनाई स्पीक्स सीरीज़ के अंतर्गत एक इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन करवाया गया। विद्यालय की ही पूर्व छात्रा सी.ए. शाइना ने इस सेशन में बतौर स्रोत वक्ता शिरकत की। बी.कॉम (ऑनर्स) सेमेस्टर-चौथा, बी.कॉम (पास एंड ऑनर्स) सेमेस्टर चौथा तथा छठा बी.बी.ए. सेमेस्टर दूसरा एवं एम.कॉम सेमेस्टर चौथा की छात्राओं के लिए आयोजित इस प्रोग्राम के दौरान संबोधित होते हुए सी.ए. शाइना ने सबसे पहले कन्या महा विद्यालय जैसी उत्कृष्ट संस्था में से अपनी शिक्षा के सफर को सांझा किया। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को सी.ए. बनने की प्रक्रिया से विस्तार सहित वाकिफ़ करवाते हुए इसकी तैयारी, समय प्रबंधन एवं ज्ञानवृद्धि जैसे ज़रूरी पहलुओं पर सभी का ध्यान केंद्रित किया।

इसके इलावा उन्होंने छात्राओं को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उनके द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विषय की महत्वपूर्ण जानकारी छात्राओं को प्रदान करने के लिए स्रोत वक्त के प्रति आभार व्यक्त किया और साथ ही इस सफल आयोजन के लिए डॉ. नीरज मेंनी,अध्यक्षा, कॉमर्स विभाग एवं समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

Related posts

HMV में रोजमर्रा के जीवन को बनाएं बेहतर विषय पर सेमिनार आयोजित

इनोसेंट हार्ट्स ने अपनी फाउंडर डायरेक्टर स्वर्गीय कमलेश बौरी के जन्मदिवस पर विभिन्न गतिविधियों से उन्हें दी श्रद्धांजलि

HMV की BSc (IT) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन