K.M.V कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड में हासिल किए गोल्ड मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की छात्राएं समय-समय पर आयोजित होने वाले विभिन्न ओलंपियाडस में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ विद्यालय को गौरवान्वित करती आ रही हैं. इसी श्रृंखला में कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड में अपने बेमिसाल प्रदर्शन के साथ गोल्ड मेडल हासिल कर अपनी मेहनत एवं लगन का प्रमाण पेश किया. इस ओलंपियाड में से 10+1 एवं 10+2 की छात्राओं
तनवीर, हेमा, मनप्रीत कौर एवं हरलीन कौर ने अपने विलक्षण प्रदर्शन के बल पर यह गोल्ड मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस अपने नाम करवाते हुए पहला, दूसरा और तीसरा रैंक हासिल किया.

विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने मेधावी छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सदा मेहनत के रास्ते पर अग्रसर रहते हुए सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही डॉ. नीतू वर्मा, ओलंपियाड कोऑर्डिनेटर के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की.

Related posts

KMV ने 70 मिनट में बनाया अद्भुत रिकॉर्ड

पंजाबी साहित्य सभा DAV कॉलेज ने किया साहित्यिक समागम का आयोजन

PCM SD कॉलेज के बी.वॉक कॉस्मेटोलॉजी की छात्राओं ने GNDU में पाया शीर्ष स्थान