
HMV कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने स्वीमिंग चैम्पियनशिप में जीते सिल्वर व ब्रान्ज मैडल
जालंधर : EDUCATION NEWS : HMV कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की छात्राओं ने 45वीं जूनियर पंजाब स्टेट स्वीमिंग एंड वॉटर पोलो चैम्पियनशिप, अमृतसर में ढेरों मैडल जीतकर कालेज का नाम रोशन किया है। कु. रवनीत कौर ने 3 सिल्वर मैडल और कु. कोमल ने 1 सिल्वर व 1 ब्रान्ज मैडल जीता। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने उन्हें बधाई दी व परमपिता परमात्मा से उनकी कामयाबी की प्रार्थना की। इस अवसर पर स्कूल कोआर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल व स्पोर्टस विभाग से श्रीमती हरप्रीत कौर भी उपस्थित थे।