
HMV कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने एथलेटिक्स में जीते ढेरों मैडल
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): Girls of HMV Collegiate School won many medals in athletics :एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने जिला स्तरीय एथलेटिक्स टूर्नामैंट में ढेरों मैडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। हर्षिका गगन ने शॉटपुट अंडर 19 में गोल्ड मैडल, मनदीप ने शॉटपुट तथा डिस्कस थ्रो में दो गोल्ड मैडल, सिमरनजीत ने 1500 मीटर, 3000 मीटर तथा 4 3 400 मीटर रिले रेस में तीन गोल्ड मैडल, समीक्षा ने 100 मीटर हर्डल्स में गोल्ड मैडल, प्रीति ने हाई जंप और 4 3 400 मीटर रिले रेस में गोल्ड मैडल और जैवलिन थ्रो में सिल्वर मैडल जीता, लवप्रीत ने 4 3 400 मीटर रिले रेस में गोल्ड मैडल और 200 मीटर रेस में सिल्वर मैडल जीता, अमृत कौर ने 1500 मीटर रेस में ब्रांज मैडल जीता, खुशी ने 4 3 100 मीटर रिले रेस में सिल्वर मैड़ल जीता। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि एचएमवी अपनी छात्राओं की उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। इस अवसर पर स्कूल कोआर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल व स्पोट्र्स विभाग से श्रीमती हरप्रीत कौर भी उपस्थित थे।